-
Admission News 11 th Class
ADMISSION NEWS 11TH CLASS
स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय निम्बी जोधा लाडनूँ नागौर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सत्र 2024–25 में कक्षा 11 के लिए नवीन प्रवेश एवं रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया की जिला स्तर पर गठित प्रवेश समिति द्वारा प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाएगी जिसमें रिक्त सीटों पर पात्र आवेदकों से प्रवेश हेतु 24 जून तक आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित व जीव विज्ञान विषय के इच्छुक विद्यार्थी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
कक्षा 11 में प्रवेश हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों हेतु न्यूनतम 66. 50 अंक एवं अन्य बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों हेतु 72.2 प्रतिशत से अधिक अंकों की अनिवार्यता है ।
दिनांक 27 जून को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी तथा 29 जून को चयनित आवेदकों से समस्त वांछित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट www.svgmsladnun.com पर व विद्यालय से प्रातः 9 से 12 के मध्य प्राप्त किए जा सकते हैं ।प्रवेश हेतु आवेदन पत्र online निम्न लिंक(गुगल फार्म) से भी भरा जा सकता है।
https://surveyheart.com/form/66436c439ea2876600d18812
-
Regarding Admission
Dear Parents
The admission list for classes 6 and 7 has been released. You can submit the Admission form till 01-04-2024. The list is available on the school website and school notice board.
-
Exposure Visit
"मॉडल स्कूल लाडनूँ के छात्र-छात्राओं का अन्तर्राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण हुआ सम्पन्न।"
-स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल, निम्बी जोधां, लाडनूं, (डीडवाना -कुचामन) के छात्र-छात्राओं का सत्र-2023-24 का चार दिवसीय अन्तर्राज्य स्तरीय शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न हुआ है।
-विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार मॉडल स्कूल में प्रतिवर्ष एक अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण करवाया जाना अनिवार्य है,इसी क्रम में विगत वर्ष भी शैक्षिक भ्रमण करवाया गया था ।यह मॉडल विद्यालय लाडनूँ ब्लॉक का एक मात्र स्कूल है जो ऐसे उत्कृष्ट पाठ्यसहगामी कार्यक्रम आयोजित करता है। उक्त भ्रमण के दौरान विद्यालय के सीनियर वर्ग की 28 छात्राएँ एवं 17 छात्र शामिल रहे । उक्त भ्रमण के तहत विद्यार्थियों को गुजरात राज्य में स्थित विविध स्थानों का अवलोकन करवाया गया।इस दौरान सर्वप्रथम वैज्ञानिक कौशल संवर्धनार्थ अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में रोबोटिक गैलरी, जीवाश्म पार्क,वाटर गैलरी का अवलोकन किया गया एवं तत्पश्चात क्रमशः नर्मदा जिले में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 'जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर दुनियाँ की सबसे ऊँची प्रतिमा को देख विद्यार्थी आश्चर्यचकित हो गये। इसके उपरान्त सरदार सरोवर बाँध, जंगल सफारी, वड़ोदरा स्थित पोईचा में 'नीलकंठ धाम मन्दिर,' गाँधीनगर स्थित 'अक्षर धाम मन्दिर,' राजस्थान के पाली जिले में 'चोटिला धाम 'में ओम बन्ना मन्दिर एवं जोधपुर के ऐतिहासिक 'मेहरानगढ़ दुर्ग' का अवलोकन करवाकर प्रेरणास्पद शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न करवाया गया । इस भ्रमण के दौरान दल प्रभारी व्याख्याता राधेश्याम सुथार एवं संतोष सैनी ने शैक्षिक भ्रमण की महत्ता के विषय में बच्चों को समझाते हुए संज्ञानात्मक कौशल में अभिवृद्धि करते हुए इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण को राज्य सरकार का सराहनीय एवं बेहतरीन कार्यक्रम बताया ।।
-
ADMISSION NEWS 11th Class
स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय निम्बी जोधा लाडनूँ नागौर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सत्र 2023–24 में कक्षा 11 के लिए नवीन प्रवेश एवं रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया की जिला स्तर पर गठित प्रवेश समिति द्वारा प्रवेश प्रक्रिया करवाई जाएगी जिसमें रिक्त सीटों पर पात्र आवेदकों से प्रवेश हेतु 22 जून तक आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित व जीव विज्ञान विषय के इच्छुक विद्यार्थी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
कक्षा 11 में प्रवेश हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों हेतु न्यूनतम 66. 50 अंक एवं अन्य बोर्ड से कक्षा 10 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों हेतु 71 प्रतिशत से अधिक अंकों की अनिवार्यता है ।
दिनांक 26 जून को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी तथा 30 जून को चयनित आवेदकों से समस्त वांछित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश हेतु आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट www.svgmsladnun.com पर व विद्यालय से प्रातः 9 से 12 के मध्य प्राप्त किए जा सकते हैं ।प्रवेश हेतु आवेदन पत्र online निम्न लिंक(गुगल फार्म) से भी भरा जा सकता है।
https://forms.gle/eJd8UtreX4nPtyiu8
-
Educational Tour@punjab
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय लाडनूं के विद्यार्थियों ने उठाया शैक्षणिक भ्रमण का लुत्फ
विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण कड़ी तथा स्वयं और दूसरों के अनुभव सीखने के शुभ अवसर के उद्देश्य को लेकर दिनांक 24 दिसंबर 2022 को विद्यालय के छात्र- छात्राओं के दल को स्टाफ़ के साथ तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय के SDMC एवं SMC सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना किया गया
विद्यार्थियों को अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल ,जलियावाला बाग ,श्री गोविंदगढ़ फोर्ट,राम तीर्थ आश्रम, दुर्गियाना टेंपल, अटारी- बाघा बॉर्डर तथा कपूरथला स्थित साइंस सिटी का भ्रमण कराया गया
अटारी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी देखकर विद्यार्थी अति उत्साहित नजर आए तथा उन्होंने गोविंदगढ़ फोर्ट में शानदार सामूहिक डांस कर लुत्फ उठाया
पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में व्याख्याता श्री मुकेश ईशरवाल ,श्री राधेश्याम सुथार ,श्री सुशील सैनी व श्रीमती सन्तोष सैनी के निर्देशन में भौतिक, अनुप्रयुक्त ,प्राकृतिक और सामाजिक विज्ञान , इंजीनियरिंग ,आईटी, कृषि स्वास्थ्य विज्ञान ,ऊर्जा ,उद्योग, मानव विकास और सभ्यता ,पर्यावरण, इकोसिस्टम और जुरासिक पार्क से विज्ञान की हर शाखा का अवलोकन किया
छात्रों ने फन साइंस गैलरी ,स्पेस एवं एविएशन गैलरी, अमेजिंग लिविंग मशीन ,स्पोर्ट्स गैलरी, एनर्जी पार्क, वर्चुअल रियलिटी गैलरी ,साइबरस्पेस गैलरी, फ्लाइट सिम्युलेटर आदि का दौरा किया एवं संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया
साथ ही climate change एवं आवश्यक एहतियाती उपायों के बारे में सिखा
विज्ञान के वास्तविक जीवन के अनुभवों को देखकर चकित रह गए शैक्षणिक भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों ने जहां अपने अनुभव सुनाए वही ऐसे स्थलों पर बार-बार जाने की इच्छा भी जताई
संस्था प्रधान श्री सुनिल दत्त शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से जहां बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान मिलता है वही वे विविध जलवायु वातावरण विकास इतिहास संस्कृति से रूबरू होते हैं चरणों को अधिक से अधिक मनोरंजक आकर्षक रुचिकर बनाने के लिए ही विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाता है इससे विद्यार्थियों के दृष्टिकोण में विस्तार कल्पना शक्ति में वृद्धि होती है तथा वे अपने राष्ट्र की विभिन्नताओं को व्यक्तिगत रूप से जान पाते हैं।
-
PTM MEETING 17-09-22
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निम्बी जोधा लाडनूँ में शिक्षक अभिभावक बैठक
आज विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक (PTM MEETING)का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में लगभग 400 अभिभावक स्कूल आए। विद्यार्थियों के परीक्षा के अंको का मूल्यांकन अभिभावकों के सामने रखा गया तथा विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम उन्नयन पर चर्चा की गई।बच्चों की कमियों व खूबिया अभिभावकों को बताई गई। प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि अभिभावकों की ओर से बहुत अच्छे सुझाव प्राप्त हुए हैं ।अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सकता है।
-
PTM MEETING information
प्रिय अभिभावक नमस्कार । कल दिनांक 17-09-2022 को प्रात: 8:00 से दोपहर 1 बजे के मध्य शिक्षक अभिभावक बैठक (PTM MEETING) रखी गयी है । PTM में आपसे Periodic Test-1 के परिणाम के विषय में आपको शिक्षकों से मिलने आना है। विद्यार्थी की प्रगति के लिए यह अत्यावश्यक है।
-
PTM MEETING
This is to inform all that the school is organising parent -Teacher meeting on 17-09-2022(saturday)in the school premises from 8:00 am to 1:00 pm. students have to come along with their Parents
-
Svgms निंबीजोधा में मनाया टीचर्स डे-
Svgms निंबीजोधा में मनाया टीचर्स डे-
आज विद्यालय में Happy Teacher's Day बड़े हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया गया | विद्यार्थियों ने समस्त स्टाफ के मान सम्मान के लिए टीचर्स डे का केक कटवा कर उनका अभिनंदन किया |
इस उपलक्ष में समस्त स्टाफ की तरफ से विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन हेतु उपयोगी सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान की पुस्तक पुरस्कार स्वरूप समस्त Students को भेंट की.
सीनियर स्टूडेंट्स ने समस्त स्टाफ के लिए नवाचार रूपी ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए तथा उनकी कार्यशैली के अनुरूप ही Quote तैयार कर उन को संबोधित किया .साथ ही म्यूजिकल चेयर की इवेंट भी टीचर्स के लिए आयोजित करवाई .सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
विद्यालय के संस्था प्रधान सुनील जी शर्मा ने इस इनोवेशन के लिए सभी विद्यार्थियों को संबलन प्रदान किया तथा उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
-
राजकीय मॉडल विद्यालय निंबी जोधा में आजादी का अमृत महोत्सव
राजकीय मॉडल विद्यालय निंबी जोधा में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया | आज दिनांक 12-08-2022 को मॉडल विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव श्रीमान अनिल कुमार एसडीएम लाड़नू की अध्यक्षता में मनाया गया | अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई | मुुख्य अतिथि श्रीमान हनुमाना राम कांसनिया, प्रधान पंचायत समिति लाड़नू रहे तथा विशिष्ट अतिथि रावत खां, चेयरमैन नगर पालिका लाड़नूं, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर लाड़नू, रामचंद्र भाटी,एसीबीईओ लाड़नू, एसडीएमसी सदस्यगण मनोहर राम भाकर , तेज सिंह जोधा, अशोक शर्मा, श्री राम खिचड़ (बीडीसी), बीसीएमओ मूलचंद चौधरी, नवरत्न जी (एईएन पीएचइडी) गणेश राम ठोलिया आदि उपस्थित रहे | शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रातः 10:20 से 10:50 तक विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति दी तथा देशभक्ति के जुनून एवं जज्बे से ओतप्रोत नजर आये | इसी क्रम में श्रीमान एसडीएम साहब ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए सावचेत किया तथा बताया कि देश को आजाद कराने में वीरों ने अपना बलिदान देकर हमें मातृभूमि के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास करवाया है | एसडीएम साहब ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में कहीं ना कहीं आज भी बालिका शिक्षा में सुधार की गुंजाइश है और इसके साथ ही कार्यक्रम की सराहना कर विद्यार्थियों को संबल प्रदान किया | विद्यालय की तरफ से सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया | इस दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा | कार्यक्रम के तुरंत बाद तिरंगा रैली निकाली गई जिसका ग्रामीण जनों ने जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया तथा एसडीएम सदस्य तेज सिंह जोधा एवं अशोक शर्मा ने तिरंगा रैली के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए जलपान उपलब्ध करवाया संस्था प्रधान ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त कर सभी विद्यार्थियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की